Chandigarh News: पंजाब में बाढ़ पर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल, राहत और मुआवजे की मांग
याचिका में कहा गया है कि बाढ़ प्रभावित गांवों में भोजन, पेयजल और बीमार मरीजों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
Chandigarh News: चंडीगढ़, पंजाब में आई भीषण बाढ़ को लेकर हाईकोर्ट में एक अहम जनहित याचिका दायर की गई है। फाजिल्का निवासी शुभम ने दाखिल इस याचिका में अदालत से आग्रह किया है कि बाढ़ग्रस्त इलाकों में तत्काल राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार और संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए जाएं।
याचिका में कहा गया है कि बाढ़ प्रभावित गांवों में भोजन, पेयजल और बीमार मरीजों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही, पशुओं की सुरक्षा के लिए वेटनरी डॉक्टरों की तैनाती हर प्रभावित क्षेत्र में तत्काल की जाए।
याचिका में यह भी मांग की गई है कि बाढ़ग्रस्त इलाकों की विशेष गिरदावरी कराई जाए और किसानों को फसलों, घरों और मवेशियों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए तुरंत मुआवजा दिया जाए।
नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट, बीबीएमबी और मौसम विभाग को मिलकर इमरजेंसी प्लान तैयार करने और बांधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश दिए जाने की भी मांग की गई है। याचिका में यह चेतावनी भी दी गई है कि बाढ़ के कारण महामारी फैलने का खतरा है, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को तत्काल रोकथाम के कदम उठाने चाहिए।
सबसे महत्वपूर्ण मांग यह रखी गई है कि हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज की अध्यक्षता में एक ओवरसाइट कमेटी बनाई जाए। इस कमेटी में बीबीएमबी, मौसम विभाग और डिजास्टर मैनेजमेंट के विशेषज्ञ शामिल हों, जो राहत कार्यों और मुआवजे की प्रक्रिया की निगरानी कर पीड़ितों तक जल्दी से जल्दी मदद पहुंचाए।
याचिका में पंजाब सरकार के अलावा हरियाणा, केंद्र सरकार, नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी, मौसम विभाग और सेंट्रल वॉटर कमीशन को भी पक्षकार बनाया गया है।
इस याचिका पर सोमवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की बेंच के सामने तत्काल सुनवाई की मांग की जाएगी।
(For more news apart from PIL filed in High Court on floods in Punjab latest News in Hindi, stay tuned to Rozana spokesman Hindi)