Lok Sabha Elections News: चंडीगढ़ में 614 मतदान केंद्र, 4000 पुलिसकर्मी शहर में होंगे तैनात
चंडीगढ़ शहर में में कुल 659805 मतदाता कल अपने मत का उपयोग करेंगे।
Lok Sabha Elections News In Hindi: चंडीगढ़ में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम तैयारियां प्रशासन और शहर की पुलिस की और से पूरी कर ली गई है। बता दें कि आज शहर में बनाए गए सभी 614 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों को रवाना या गया।
बता दें कि कल यानी 1जून को सुबह 7:00 बजे से लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होगा। चंडीगढ़ के सेक्टर 26 स्थित चंडीगढ़ कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में EVM को रखा गया था। जहां से अब सभी ईवीएम को अपने अपने केंद्रों के लिए पहुंचा दिया गया है।
चंडीगढ़ शहर में में कुल 659805 मतदाता कल अपने मत का उपयोग करेंगे। वहीं इस दौरान चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग की बसों में चुनाव में लगे कर्मचारियों को रवाना किया जाएगा। वहीं शहर में 614 मतदान केंद्र बने हैं।
निर्वाचन अधिकारी ने की जनता से अपील
गौर हो कि कल शनिवार होने के साथ ही शहर में सभी जगह छुटी होगी, ऐसे में निर्वाचन अधिकारी ने शहर वासियों से खास अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा वोट करने के लिए मतदान केंदों पर पहुंचे और अपने मत का इस्तेमाल करें। वहीं चंडीगढ़ प्रशासन ने इस बार 75% मतदान का लक्ष्य रखा है। लोगों की सुविधा के लिए एक ऐप भी बनाया गया है। वहीं इस दौरान शहर में पुलिस प्रशासन ने भी कड़े इंतजामात किए है।
(For more news apart from 614 polling stations in Chandigarh news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)