ब्रिटेन पहुंचने के बाद नए 'लुक' में दिखे राहुल गांधी , बाल और दाढ़ी छोटी कराई

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

राहुल गांधी एक सप्ताह के दौरे पर मंगलवार को लंदन पहुंचे।

Rahul Gandhi seen in new 'look' after reaching Britain, hair and beard were shortened

New Delhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ब्रिटेन पहुंचने के बाद नए 'लुक' में नजर आए हैं। अब उन्होंने अपनी दाढ़ी और सिर के बाल के छोटे करा लिए हैं। राहुल गांधी एक सप्ताह के दौरे पर मंगलवार को लंदन पहुंचे। उन्हें कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में व्याख्यान देने समेत कुछ कार्यक्रमों में शामिल होना है।

कई कांग्रेस नेताओं और समर्थकों ने राहुल गांधी के नए लुक की तस्वीर ट्विटर पर साझा की। राहुल गांधी लंदन में एक कार्यक्रम में सूट और टाई पहने भी नजर आए। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी ने दाढ़ी और सिर के बाल बढ़ा लिए थे। उनकी बढ़ी हुई दाढ़ी को लेकर राजनीतिक टिप्पणियां हुईं थीं। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने दावा किया था कि राहुल गांधी दाढ़ी में इराक के पूर्व तानाशाह सद्दाम हुसैन की तरह दिख रहे हैं।