Gold-Silver Price: मार्च की शुरुआत में सस्ता हुआ सोना, चांदी के बढ़े दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में सुस्ती शुरू हुई
Gold-Silver Price news in hindi: मार्च महीना की शुरू होते ही शुक्रवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई, जबकि चांदी की कीमत में इस दौरान बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के आज के दाम में गिरावट के साथ सोना 62,535 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। जो 71,395 रुपये के भाव पर कारोबार कर रही है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों की शुरुआत सुस्त रही, जबकि चांदी की कीमतें पिछले बंद पर खुलने के बाद बढ़ने लगीं। जिसके साथ चांदी के दामों में एक बार फिर तेजी देखी जा रही हैं।
वहीं एमसीएक्स पर बेंचमार्क सोना अप्रैल अनुबंध 62,567 रुपये पर खुला। पिछला समापन मूल्य भी वही था। हालांकि, खबर लिखे जाने तक यह 62,535 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इस समय उसने 62,578 रुपये के इंट्राडे हाई और 62,535 रुपये के इंट्राडे लो को छुआ। पिछले साल दिसंबर महीने में सोने का वायदा भाव 64,063 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।
(For more news apart from Gold became cheaper in the beginning of March, silver prices increased News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)