RSS को 21वीं सदी का कौरव कहकर फंसे राहुल गांधी, मानहानि का केस दर्ज
कमल भदौरिया की ओर से अधिवक्ता अरुण भदौरिया ने शिकायत की है।
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. मोदी सरनेम वाले बयान पर बवाल अभी थमा भी नहीं था कि उनके एक और बयान ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया है। उन्होंने यह बयान भारत छोड़ो यात्रा के दौरान दिया था। उनके बयान पर मानहानि का केस दर्ज किया गया है। दरअसल, जनवरी में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना कौरवों से करते हुए उन्हें 21वीं सदी का कौरव बताया था. मानहानि का यह मामला हरिद्वार की अदालत में दर्ज किया गया है।
कमल भदौरिया की ओर से अधिवक्ता अरुण भदौरिया ने शिकायत की है। कमल भदौरिया आरएएस के स्वयंसेवक रहे हैं। कोर्ट इस मामले की सुनवाई 12 अप्रैल को करेगा। राहुल गांधी के खिलाफ आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत मामला दर्ज किया गया है. राहुल गांधी के इस बयान पर बवाल खड़ा हो गया है, उन्होंने कुरुक्षेत्र में यह बयान दिया है.
राहुल गांधी ने आरएसएस की तुलना 21वीं सदी के कौरवों से करते हुए कहा कि अब 21वीं सदी के कौरव खाकी हाफ पैंट पहनते हैं, हाथों में लाठी लेकर खड़े होते हैं और डालियां लगाते हैं. उनके साथ 2-3 अरबपति खड़े हैं। जानकारी के मुताबिक इस मामले को लेकर राहुल गांधी को 11 जनवरी को लीगल नोटिस भेजा गया था, जिसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
यह खबर ऐसे समय में सामने आई है जब राहुल गांधी को हाल ही में मोदी के सरनेम को लेकर दिए गए बयान के मामले में 2 साल की सजा सुनाई गई है। इसके बाद उनकी लोकसभा की सदस्यता भी रद्द कर दी गई।