LPG Price : मजदूर दिवस पर केंद्र सरकार ने लोगों को दी महंगाई से राहत, LPG सिलेंडर की कीमत में आई गिरावट

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

एलपीजी सिलेंडर के दाम (LPG Cylinder Price) में गिरावट केवल कॉमर्शियल सिलेंडर में हुई है.

LPG Price
  • दिल्ली/Delhi –1856.50 रुपये प्रति सिलेंडर 
  • मुंबई/Mumbai –1808.50 रुपये प्रति सिलेंडर 
  • कोलकाता/Kolkata –1960.50 रुपये प्रति सिलेंडर 
  • चेन्नई/Chennai –2021.50 रुपये प्रति सिलेंडर 
  • नई दिल्ली: 1 मई 2023 यानी मजदूर दिवस पर सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में भारी कटौती की है. कई शहरों में गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हुआ है. एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Price ) 171 रुपये सस्ता हो गया है. नए रेट आज यानी सोमवार से ही लागू हो गए हैं. बता दें कि 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में यह कटौती की गई है। इस कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1,856.50 रुपये रह गई है। इसमें 171.50 रुपये की कमी की गई है। 

    यहां मुख्य बात यह है कि एलपीजी सिलेंडर के दाम (LPG Cylinder Price) में गिरावट केवल कॉमर्शियल सिलेंडर में हुई है.14.2 किलों वाला घरेलू रसोई गैस सिलेंडर अब भी आपको पुराने दाम पर ही मिलेगा।

    चारों महानगरों में 1 मई से कमर्शियल गैस सिलेंडर के भाव-

    • दिल्ली/Delhi –1856.50 रुपये प्रति सिलेंडर 
    • मुंबई/Mumbai –1808.50 रुपये प्रति सिलेंडर 
    • कोलकाता/Kolkata –1960.50 रुपये प्रति सिलेंडर 
    • चेन्नई/Chennai –2021.50 रुपये प्रति सिलेंडर 


    आपको बता दें कि 01 अप्रैल 2023 को भी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी की गई थी। इसके बाद 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 2028 रुपये, कोलकाता में 2132 रुपये, मुंबई में 1980 रुपये और चेन्नई में 2192.50 रुपये हो गई थी. इससे पहले एक मार्च 2023 को व्यावसायिक सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 2119.50 रुपये, कोलकाता में 2221.50 रुपये, मुंबई में 2071.50 रुपये और चेन्नई में 2268 रुपये थी।