दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हथियार तस्करी करने वाले इंटरनेशनल गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

मध्य प्रदेश के सेंधवा निर्मित 10 अवैध पिस्टल व 10 कारतूस बरामद किए गए हैं।

Photo

New Delhi: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हथियार तस्करी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम मनीष पांडे और इंदरजीत सिंह है। इनके कब्जे से मध्य प्रदेश के सेंधवा निर्मित 10 अवैध पिस्टल व 10 कारतूस बरामद किए गए हैं। उक्त हथियार पंजाब के गैंगस्टर जगदीप जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के सदस्यों को आपूर्ति की जानी थी। इनकी गिरफ्तारी के बाद सेल अब सेंधवा के उन अवैध हथियार निर्माताओं की तलाश कर रही है जिनसे तस्करों ने हथियार खरीदे थे।

विशेष आयुक्त स्पेशल सेल एचजीएस धालीवाल के मुताबिक गिरफ्तार किए गए तस्करों के नाम मनीष पांडे उर्फ शिवम व इंदरजीत सिंह है। मनीष, अचल्दा, औरैया, यूपी का रहने वाला है और अपने गृह क्षेत्र के थाने का घोषित बदमाश है। इंदरजीत सिंह तरनतारन, पंजाब का रहने वाला है। DCP  आलोक कुमार, SP अतर सिंह व इंस्पेक्टर शिव कुमार व इंस्पेक्टर जितेंद्र के नेतृत्व में SI राजेश कुमार की टीम ने दोनों को दबोचा है। ये पिस्टल मनीष पांडे ने सेंधवा स्थित हथियार निर्माता व आपूर्तिकर्ता से खरीदी थी जिसे जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के बदमाशों को सप्लाई की जानी थी।

स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि दिल्ली-एनसीआर व पंजाब के गैंगस्टर एमपी स्थित हथियार सप्लायरों से अत्याधुनिक हथियार खरीद रहे हैं। 

26 अप्रैल को सेल की टीम को सूचना मिली कि यूपी के औरैया निवासी मनीष पाण्डेय उर्फ शिवम ने मध्यप्रदेश के सेंधवा से पिस्टल की खेप मंगवाई है। वह हथियार लेकर आउटर रिंग रोड स्थित मिलेनियम पार्क के पास किसी को आपूर्ति करने आ रहा है। शिव कुमार की टीम को मनीष पांडे के हाथ में बैग दिखाई दिया। पुलिस टीम ने उसे वहां से दबोच लिया। तलाशी लेने पर पवाइंट 32 बोर की पांच पिस्टल व प्वाइंट 12 बोर की पांच पिस्टल समेत 10 कारतूस बरामद हुए। इस संबंध में स्पेशल सेल में आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि बरामद पिस्टल जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के सक्रिय सदस्य गैंगस्टर प्रदीप सिंह उर्फ पिंडर के निर्देश पर दिल्ली और पंजाब के इंदरजीत सिंह को सप्लाई की जानी थी। इंदरजीत सिंह के बारे में 29 अप्रैल की सुबह नोएडा आने की जानकारी मिली उसके बाद उसे सेक्टर 34 के बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस का कहना है कि मनीष पांडेय पिछले सात सालों से हथियार व कारतूस की सप्लाई कर रहा है। दिल्ली व पंजाब के अपराधियों को 200 से ज्यादा पिस्टल सप्लाई कर चुका है। इसके खिलाफ दिल्ली और यूपी में हथियारों की तस्करी, डकैती, लूटपाट, अपहरण, हत्या के प्रयास, मारपीट, जुआ अधिनियम आदि के 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।