20 जुलाई से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र: 11 अगस्त तक चलेगी कार्रवाई, पेश हो सकता है UCC बिल

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई 2023 से शुरू होगा और 11 अगस्त तक चलेगा.

Monsoon session of Parliament from July 20 to August 11

नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शनिवार को यह जानकारी दी. प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट किया, ''संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई 2023 से शुरू होगा और 11 अगस्त तक चलेगा. 23 दिनों के इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी.

उन्होंने कहा, ''मैं सभी दलों से सत्र के दौरान संसद के विधायी और अन्य कार्यों में रचनात्मक योगदान देने की अपील करता हूं.''

संसद का मानसून सत्र आपात्कालीन होने की संभावना है. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्य विपक्षी दलों ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा समान नागरिक संहिता की वकालत करने पर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. बता दें कि मानसून सत्र में कई अहम बिल पेश हो सकते हैं। इनमें यूसीसी भी शामिल हो सकता है। इस पर पूरे देश की नजर हैं। सूत्रों के मुताबिक, सत्र की शुरुआत पुराने संसद भवन में होगी और बाद में बैठकें नए संसद भवन में आयोजित की जा सकती हैं.

आने वाले सत्र में केंद्र सरकार 'राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) अध्यादेश' को बदलने के लिए एक विधेयक पेश कर सकती है, जो सेवा में दिल्ली सरकार को विधायी और प्रशासनिक नियंत्रण देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट देगा।

इसके अलावा सरकार संसद में नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (एनआरएफ) बिल 2023 पेश कर सकती है, जिससे नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (एनआरएफ) की स्थापना का रास्ता साफ हो जाएगा।