आप सरकार के स्कूलों में असुरक्षित हैं बच्चे, शिक्षा मंत्री आतिशी इस्तीफा दें: दिल्ली भाजपा
सिविल लाइन्स क्षेत्र में स्थित एसबीबीएम सर्वोदय विद्यालय की छात्रा की एक अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी।
New Delhi: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि दिल्ली के स्कूलों में बच्चे सुरक्षित नहीं हैं। पार्टी ने गत 29 अगस्त को 12वीं कक्षा की एक छात्रा के उसके स्कूल की तीसरी मंजिल से कथित तौर पर कूदकर जान देने की घटना को लेकर दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा।
सिविल लाइन्स क्षेत्र में स्थित एसबीबीएम सर्वोदय विद्यालय की छात्रा की एक अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। भाजपा की दिल्ली इकाई की सचिव बांसुरी स्वराज ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार मामले को दबाने की कोशिश कर रही है जैसा उसने रोहिणी के एक सरकारी स्कूल के दो छात्रों के कथित यौन उत्पीड़न की घटना में किया।
स्वराज ने संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया, ‘‘आप सरकार सिविल लाइन्स इलाके में अपने स्कूल की एक छात्रा की मौत की घटना को दबा रही है। यह स्कूल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास से महज 500 मीटर दूर है।’’ इस मामले में दिल्ली सरकार या आम आदमी पार्टी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
स्वराज ने उक्त दो घटनाओं के अलावा डाबरी के एक स्कूल में मध्याह्न भोजन खाने से 70 बच्चों के बीमार होने की घटना का भी जिक्र किया और आप सरकार से सवाल किया कि ये सब ऐसी सरकार के स्कूलों में क्यों हो रहा है जो शिक्षा व्यवस्था में क्रांति का दावा करती है ? उन्होंने कहा कि ये घटनाएं दिखाती हैं कि आप सरकार स्कूली बच्चों को लेकर संवेदनशील नहीं है और उनकी काउंसलिंग तथा शिक्षक-छात्रों के बीच संवाद के लिए कोई व्यवस्था नहीं है।
स्वराज ने आप सरकार के ‘हैप्पीनेस’ पाठ्यक्रम पर सवाल खड़ा करते हुए कहा, ‘‘इस तरह की घटनाएं काउंसलिंग करने के लिए स्कूल प्रबंधन समिति तथा नवगठित स्कूल छात्र प्रबंधन समिति चलाने के शिक्षा मंत्री आतिशी के दावों की भी पोल खोलती हैं।’’ उन्होंने कहा कि इस सबके लिए शिक्षा मंत्री जिम्मेदार हैं और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।