'लोकतंत्र की ताकत एक आम परिवार से निकलकर राज्यसभा के चेयरमैन तक पहुंच रही है': PM मोदी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में उपराष्ट्रपति का स्वागत किया।

'The power of democracy is spreading from a common family to the Chairman of the Rajya Sabha': PM Modi

PM Narendra Modi Parliament Winter Session: राज्यसभा में अपना भाषण शुरू करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा स्पीकर राधाकृष्णन को बधाई दी और उनका स्वागत किया। ('The power of democracy is spreading from a common family to the Chairman of the Rajya Sabha': PM Modi) 

पीएम मोदी ने राज्यसभा के सभापति सीपी राधाकृष्णन का सदन के चेयर पर स्वागत करते हुए कहा कि सभापति सामान्य परिवार से आए हैं। सीपी राधाकृष्णन का जीवन समाज को समर्पित रहा है। उन्होंने कहा कि सभापति के व्यक्तित्व से परिचित हूं। सभी सदस्य सभापति की गरिमा रखेंगे। यहां तक पहुंचना असाधारण है। प्रोटोकॉल आपको प्रभावित नहीं करता।

पीएम ने कहा कि सीपी राधाकृष्णन ने खुद अपनी पहचान बनाई। काशी में पूजा-पाठ करने के बाद आपने यह संकल्प लिया कि अब नॉनवेज नहीं खाऊंगा। ऐसा मैं नहीं कह रहा कि नॉनवेज खाने वाले बुरे हैं। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन से आपमें नेतृत्व रहा है। हम सबका मार्गदर्शन करने के लिए यहां विराजमान हैं, यह हम सबके लिए गर्व का विषय है। आपने संघर्ष का रास्ता चुना और इमरजेंसी में जिस तरह से लड़ाई लड़ी, जज्बा कुछ और ही था। उस संघर्ष में आपने जनजागृति के विविध कार्यक्रमों को अपनाया था, वह प्रेरणा देने वाली घटना रही। आपने संगठन में जो भी दायित्व संभालने का अवसर आया, उस जिम्मेदारी में चार चांद लगा दिया।

उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की ताकत है कि कोई व्यक्ति एक सामान्य परिवार से उठकर इस स्तर तक पहुँच सकता है। उन्होंने सभी सदस्यों से अपील की कि सदन में सदस्यों की गरिमा बनी रहे और सदन में उठाए जाने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया जाए।

लोकसभा में जोरदार हंगामे के बीच तीन बिल पेश

लोकसभा में जोरदार हंगामे के बीच मणिपुर जीएसटी (दूसरा संशोधन) विधेयक 2025 और सेंट्रल एक्साइज (संशोधन) विधेयक पेश कर दिए गए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हंगामे के बावजूद लोकसभा में ये बिल पेश किए। इसके साथ ही उन्होंने हेल्थ सेफ्टी और नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल भी पेश कर दिया।

लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित

लोकसभा में विपक्ष के जोरदार हंगामे के बाद, आसन से संध्या राय ने हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों से अपने आसन पर लौटने और सदन की कार्यवाही जारी रखने की अपील की। इसके बावजूद विपक्षी सदस्य वेल में नारेबाजी करते रहे। इसके बाद संध्या राय ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी।

(For more news apart from 'The power of democracy is spreading from a common family to the Chairman of the Rajya Sabha': PM Modi news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)