New Delhi: सड़क दुर्घटना में युवती की मौत पर पुलिस को DCW का नोटिस
नोटिस में कहा गया है, ‘‘आयोग इस मामले को बहुत गंभीरता से ले रहा है और इसकी जांच करना चाहता है।
New Delhi: दिल्ली महिला आयोग ने रविवार को शहर में हुई एक सड़क दुर्घटना में 20 वर्षीय युवती की मौत के मामले में पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी को नोटिस जारी करके उन्हें आयोग के समक्ष उपस्थित होने को कहा है। बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में रविवार को एक चौंकाने वाली घटना में 20 वर्षीय युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और उसके शव को करीब चार किलोमीटर तक घसीटते ले गई।
पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में कार में यात्रा कर रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
दिल्ली महिला आयोग द्वारा अधिकारी को जारी नोटिस में कहा गया है, ‘‘एक कथित दुर्घटना में युवती की मौत से जुड़ी खबरों पर दिल्ली महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है। मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, दिल्ली के कंझावला इलाके में नये साल की मध्यरात्रि को एक कार ने एक युवती की स्कूटी को कथित रूप से टक्कर मार दी। खबरों के अनुसार, कार ने युवती को 7-8 किलोमीटर तक घसीटा। युवती का शव सड़क पर निर्वस्त्र अवस्था में मिला।’’
आयोग ने बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त से पांच जनवरी को अपने समक्ष पेश होने को कहा है।
नोटिस में कहा गया है, ‘‘आयोग इस मामले को बहुत गंभीरता से ले रहा है और इसकी जांच करना चाहता है। आयोग नववर्ष की पूर्व संध्या पर दिल्ली पुलिस द्वारा किए गए सुरक्षा इंतजाम और बिना किसी की नजर में आए युवती के कार के पीछे घसीटते जाने की परिस्थितियों की भी जांच करना चाहता है।’’