वीजा नवीनीकरण के लिए ‘‘ड्रॉपबॉक्स’’ के जरिए किए जा सकते हैं आवेदन : अमेरिकी दूतावास

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

मुंबई में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास में कांसुलर प्रमुख जॉन बलार्ड ने कहा कि भारत में अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावासों ने 2023 में भारतीय...

Visa renewal applications can be made through "Dropbox": US Embassy

New Delhi:  अमेरिका के दूतावास ने कहा है कि अमेरिकी वीजा के नवीनीकरण के इच्छुक लोग अब ‘‘ड्रॉपबॉक्स’’ के जरिए आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही दूतावास ने स्पष्ट किया कि ईमेल के जरिए भेजे जाने वाले ऐसे अनुरोधों पर विचार नहीं किया जाएगा।

मुंबई में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास में कांसुलर प्रमुख जॉन बलार्ड ने कहा कि भारत में अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावासों ने 2023 में भारतीय छात्रों से भारी संख्या में वीजा प्राप्त करने की तैयारी की है।

अमेरिकी दूतावास ने 2022 में 1,25,000 से अधिक छात्र वीजा के संबंध में फैसला किया था।

बल्लार्ड ने पीटीआई-भाषा से कहा, ''हमने भारत में अब तक जितने छात्रों के बारे में फैसला किया है, यह संख्या उनमें सबसे अधिक है और हम उम्मीद करते हैं कि 2023 में हमारे पास वीजा के लिए आवेदन करने वाले भारतीय छात्रों की संख्या और भी अधिक होगी।’’