भारत आज PM मोदी के नेतृत्व में ही विकास की ओर बढ़ रहा है : भाजपा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

“सभी अखबारों में प्रधानमंत्री के लेख छपे ​​थे, यह हमारे लिए बड़े सम्मान की बात है कि भारत विश्व मानचित्र पर तेजी से उभर रहा है।”

Today India is moving towards development under the leadership of PM Modi: BJP

 New Delhi : भारत द्वारा जी20 की अध्यक्षता संभालने के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ रहा है, भले ही उन लोगों द्वारा कीचड़ उछाली जा रही हो, जो देश को प्रगति करते नहीं देखना चाहते हैं।

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये ‘नकारात्मक’ लोग देश की प्रतिष्ठा को जितना नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे, भारत उतना ही मजबूत बनेगा।

उन्होंने कहा, “सभी अखबारों में प्रधानमंत्री के लेख छपे ​​थे, जिसमें रेखांकित किया गया था कि भारत लोकतंत्र की जननी है। यह हमारे लिए बड़े सम्मान की बात है कि भारत विश्व मानचित्र पर तेजी से उभर रहा है।”

भाटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यह युद्ध का युग नहीं है और हाल ही में इंडोनेशिया में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान इस मंत्र को सभी प्रतिभागी देशों ने स्वीकार किया था।

भारत ने बृहस्पतिवार को जी20 की अध्यक्षता ग्रहण की, जिसमें मोदी ने समग्र रूप से मानवता को लाभ पहुंचाने के लिए मानसिकता में बदलाव की पैरवी की और कहा कि देश “एकता के भाव” को बढ़ावा देने के लिए काम करेगा।