655 करोड़ रुपये का मालिक है यह कुत्ता, बॉलीवुड सेलिब्रिटी की तरह है लाइफस्टाइल

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

आपको बता दें कि इस कुत्ते की पॉपुलैरिटी इतनी है कि इसपर डॉक्यूमेंट्री भी बनाई गई है जो कि बहुत ही जल्द रिलीज होनेवाली है।

World Richest Dog: This dog owns Rs 655 crore, lifestyle like Bollywood celebrity

New Delhi: आपने आज तक इंसानो के अमीर होने के बारे सुना होगा हुए अपने आसपास कई अमीर इंसान को देखा भी होगा।  लेकिन आज हम आपको एक ऐसे करोड़पति से के बारे में बताने जा रहे है जो कोई इंसान नहीं बल्कि एक कुत्ता है। आपको यह सुनकर विश्वास ना हो पर यह सच है। आज के समय में कुत्तों के पास भी अरबों की दौलत, बड़ी बड़ी गाड़ि‍यां, बंगला और नौकर-चाकर होने लगे हैं. 

ऐसा ही एक कुत्ता है इटली का गंथर VI. इसकी कुल संपत्ति की बात करें तो यह  करीब 655 करोड़ रुपये का मालिक है. इस कुत्ते की देखभाल में कई नौकर लगे रहते हैं. यह कुत्ता अपना जीवन बड़े ही ऐसो आराम से जीता है। डेली स्टाेर की रिपोर्ट के अनुसार, जर्मन शेफर्ड प्रजाति का यह कुत्ता पॉप स्टारर मैडोना के पूर्व घर में रहता है। 

आपको बता दें कि इस कुत्ते की पॉपुलैरिटी इतनी है कि इसपर डॉक्यूमेंट्री भी बनाई गई है जो कि बहुत ही जल्द रिलीज होनेवाली है। डॉक्यूमेंट्री का नाम   ‘गंथर मिलियंस’  है जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। 

 डॉक्यूमेंट्री में बताई गई है कि कुत्ते ने ये संपत्ति कैसे कमाई

डॉक्यूमेंट्री में गंथर VI से जुड़ी कई चौंकाने वाली जानकारी बताई गई है । इसमें कुत्ते की संपत्ति के अलावा विस्तार से ये भी बताया गया है कि कुत्ते ने ये संपत्ति कैसे कमाई. डॉक्यूमेंट्री बनाने वाले डायरेक्टर ऑरेलियन लेटर्गी का कहना है कि इस कुत्ते की कहानी चौंका देने वाली है। 

रिपोर्ट के अनुसार, इस कुत्ते को इतनी संपत्ति जर्मन काउंटेस कारलोटा लिएबिंस्टेन से विरासत में मिली थी। लिएबिंस्टेन के बेटे गंथर ने आत्महत्या कर ली थी और उनका कोई वारिस नहीं था। ऐसे में उन्होंने अपने प्यारे कुत्ते के लिए करीब 6.5 अरब रुपये से अधिक की संपत्ति छोड़ी।