भारत के बड़े रेल हादसे: पलक झपकते ही चली गई थी जानें, 10 साल के आंकड़े सुन रह जाएंगे हैरान

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

भारतीय रेलवे के 10 साल के सबसे बड़े रेल हादसे का रिकॉर्ड देखें तो ट्रेन हादसे में अब तक 482 लोगों की जान जा चुकी है.

Big rail accidents of India

नई दिल्ली: भारत के पूर्वी तट पर स्थित ओडिशा राज्य में शुक्रवार देर शाम एक बड़ा रेल हादसा हो गया. बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में 900 लोगों के घायल होने की खबर है। जबकि 238 लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस हादसे ने एक बार फिर भारतीय रेल के इतिहास के सबसे बड़े रेल हादसों की याद दिला दी है.

भारतीय रेलवे के 10 साल के सबसे बड़े रेल हादसे का रिकॉर्ड देखें तो ट्रेन हादसे में अब तक 482 लोगों की जान जा चुकी है.

 इससे भी भयानक घटना 20 नवंबर 2016 को हुई थी। जब कानपुर से लगभग 60 किमी (37 मील) दूर पुखरायां में इंदौर-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। इसमें 152 यात्रियों की पलक झपकते ही मौत हो गई।

13 जनवरी 2022- बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के डिब्बे न्यू दोमोहनी रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरे। जिससे 9 लोगों की मौत हो गई.

8 मई 2020 - जालना और औरंगाबाद जिलों के बीच रेलवे ट्रैक पर सो रहे 16 प्रवासी मजदूर एक मालगाड़ी की चपेट में आ गए.

19 अक्टूबर 2018 - अमृतसर में दशहरा उत्सव देखने के लिए पटरियों पर खड़े दर्शकों की भीड़ पर एक ट्रेन चढ़ गई। जिससे कम से कम 59 लोगों की मौत हो गई। करीब 100 घायल हो गए।

19 अगस्त 2017 - पुरी-हरिद्वार कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के पास खतौली में पटरी से उतर गई। कम से कम 23 की मौत हो गई। करीब 97 घायल हो गए।

21 जनवरी 2017 - जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस विजयनगर में कुनेरू के पास पटरी से उतर गई। जिसमें 41 की मौत हो गई और 69 घायल हो गए।
 
20 नवंबर 2016 - इंदौर-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे कानपुर से लगभग 60 किमी (37 मील) दूर पुखरायां में पटरी से उतर गए। जिसमें 152 की मौत हो गई और 260 घायल हो गए।