Delhi News: CM रेखा गुप्ता ने की वायु प्रदूषण शमन योजना 2025 की शुरुआत

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि 'शुद्ध हवा सबका अधिकार - प्रदूषण पर जोरदार प्रहार' नामक योजना के तहत काम करेंगे

Delhi CM Rekha Gupta launch the Air Pollution Mitigation Plan 2025 news in hindi

Delhi News In Hindi : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को वायु प्रदूषण शमन योजना 2025 का शुभारंभ किया और कहा कि मेट्रो स्टेशनों पर 2,300 इलेक्ट्रिक ऑटो की तैनाती, 13 प्रदूषण हॉटस्पॉट पर धुंध स्प्रेयर स्थापित करना और हर छह महीने में पीयूसीसी केंद्रों का ऑडिट योजना की कुछ विशेषताएं हैं। मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि स्वच्छ और स्वस्थ दिल्ली सरकार का सपना है और कहा कि वायु प्रदूषण सीधे तौर पर लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है।(Delhi CM Rekha Gupta launch the Air Pollution Mitigation Plan 2025)

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि 'शुद्ध हवा सबका अधिकार - प्रदूषण पर जोरदार प्रहार' नामक योजना के तहत, सरकार इस साल 70 लाख पौधे लगाने के लक्ष्य के साथ 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पेड़ लगाना शुरू करेगी।(Delhi CM Rekha Gupta launch the Air Pollution Mitigation Plan 2025)

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान की शुरुआत की थी, जो पर्यावरणीय जिम्मेदारी के साथ माताओं के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि को जोड़ने वाली एक अनूठी पहल है।(Delhi CM Rekha Gupta launch the Air Pollution Mitigation Plan 2025)

रेखा गुप्ता ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए हर छह महीने में प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसीसी) केंद्रों का ऑडिट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यातायात की भीड़भाड़ को कम करने के लिए सरकार स्मार्ट इंटेलिजेंट ट्रैफिक सिस्टम शुरू कर रही है।(Delhi CM Rekha Gupta launch the Air Pollution Mitigation Plan 2025)

उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि एक नवंबर से दिल्ली में केवल बीएस-6, सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहन ही प्रवेश करें।" उन्होंने कहा कि 500 ​​वर्ग मीटर से बड़े निर्माण स्थलों को दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा।(Delhi CM Rekha Gupta launch the Air Pollution Mitigation Plan 2025)

उन्होंने कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण वाले 13 हॉटस्पॉट पर मिस्ट स्प्रेयर लगाए जाएंगे और 1 नवंबर से केवल बीएस-VI, ईवी, सीएनजी वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा।

(For more news apart from Delhi CM Rekha Gupta launch the Air Pollution Mitigation Plan 2025 News In Hindi , stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)