मेरी शादी को 45 साल हो गए हैं, कभी गुस्सा नहीं आया: जगदीप धनखड़
उनके इस बयान पर सदन में हंसी की लहर दौड़ गई.
नई दिल्ली- राज्यसभा में माहौल उस समय हास्यास्पद हो गया जब स्पीकर जगदीप धनखड़ ने कहा, 'मेरी शादी के 45 साल हो गए हैं, मुझे कभी गुस्सा नहीं आया।'
उच्च सदन में जीरो कॉल के दौरान विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अध्यक्ष की अनुमति से बोलते हुए कहा कि कल सभापति के साथ बैठक में उन्होंने मणिपुर से संबंधित स्थगन नोटिस पर चर्चा का अनुरोध किया था, लेकिन आप (धनखड़) ) थोड़ा गुस्से में थे.''
इस पर सभापति ने खड़गे को डांटते हुए कहा कि मेरी शादी को 45 साल से ज्यादा हो गए, मुझे कभी गुस्सा नहीं आता.
उनके इस बयान पर सदन में हंसी की लहर दौड़ गई.
धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.चिदंबरम एक प्रतिष्ठित वरिष्ठ वकील हैं और वह जानते हैं कि एक वरिष्ठ वकील होने के नाते हमें नाराज होने का कोई अधिकार नहीं है। मैं गुस्सा नहीं करता।
सभापति ने खड़गे से अपना बयान सही करने को कहा.
इस पर खड़गे ने कहा, ''आप गुस्सा मत कीजिए, आप (गुस्सा) दिखाते नही हो बल्कि अंदर ही रखते हो'' खड़गे की इस बात पर न सिर्फ सभी सदस्य बल्कि चेयरमैन धनखड़ भी हंसने लगे.