महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल में मौतें बेहद दर्दनाक: CM केजरीवाल

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

केजरीवाल ने राज्य सरकार की स्वास्थ्य प्रणाली पर सवाल उठाया।

Deaths in Maharashtra government hospital very painful: CM Kejriwal

New Delhi:  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महाराष्ट्र के एक सरकारी अस्पताल में 12 शिशुओं समेत 24 लोगों की मौत को ''बेहद दर्दनाक'' बताया और राज्य सरकार की स्वास्थ्य प्रणाली पर सवाल उठाया। महाराष्ट्र के एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि नांदेड़ के एक सरकारी अस्पताल में 30 सितंबर से एक अक्टूबर के बीच 24 मौतें हुईं।

केजरीवाल ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "महाराष्ट्र के नांदेड़ के एक सरकारी अस्पताल में 12 नवजात सहित 24 लोगों की मौत की खबर बेहद पीड़ादायक है। ईश्वर सभी शोकाकुल परिवारों को इस मुश्किल वक्त में हिम्मत दे।"

उन्होंने कहा, "बताया जा रहा है कि दवाओं की कमी की वजह से ये मौतें हुईं। कोई सरकार इतनी लापरवाह कैसे हो सकती है? ये लोग विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सरकार बनाने और गिराने में लगे रहते हैं, लेकिन जनता की जान की इन्हें कोई परवाह नहीं है।"