Delhi Election News: दिल्ली चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट जारी, केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे प्रवेश वर्मा
इसके साथ ही सीएम आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा गया है.
Delhi Election News In Hindi: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. भारतीय जनता पार्टी ने इन चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। बता दें कि बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए प्रवेश वर्मा को टिकट दिया है।
इसके साथ ही सीएम आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा गया है। वहीं, पार्टी ने करोल बाग से दुष्यंत गौतम, राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह सिरसा, बिजवासन से कैलाश गहलोत, गांधी नगर से अरविंदर सिंह लवली को मैदान में उतारा गया है।
(For more news apart from BJP first list released for Delhi elections News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)