Delhi Election News: विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली में बने 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

प्रत्येक मतदान केंद्र में नियुक्त पोलिंग पार्टी में कर्मचारियों की संख्या- चार

More than 13 thousand polling stations in Delhi assembly elections news in hindi

Delhi Election News:दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा, जिसमें करीब 700 उम्मीदवार मैदान में हैं। नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में 70 निर्वाचन क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। वहीं प्रशासन की क्या व्यवस्थाए है आप भी जानिए

कुल मतदान केंद्र- 13,766

प्रत्येक मतदान केंद्र में नियुक्त पोलिंग पार्टी में कर्मचारियों की संख्या- चार

चुनाव में तैनात कुल कर्मचारी- 1,09,955

पोलिंग ड्यूटी में लगाए गए कर्मचारी- 68,733

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात- 220 कंपनियां

होम गार्ड के जवान- 19,000

दिल्ली पुलिस के जवान- 35,626

ईवीएम रखी गई है तैयार

कुल सेंट्रल यूनिट (सीयू)- 20,692
बैलेट यूनिट (बीयू)- 21,584
वीवीपैट- 18,943

दिल्ली के सभी 11 जिलों में बने स्ट्रांग रूम व काउंटिंग सेंटर- 19

(For more news apart from More than 13 thousand polling stations in Delhi assembly elections News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)