Parliament Monsoon Session Date News: संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से होगा शुरू, 12 अगस्त तक चलेगा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

21 जुलाई से संसद का मानसून सत्र का एलान किया गया है

Parliament Monsoon session begin from July 21 news in hindi

Parliament Monsoon Session Date News In Hindi: सरकार ने संसद का मानसून सत्र का एलान कर दिया गया है। ऐसे में सामने आई जानकारी के मुताबिक 21 जुलाई से 12 अगस्त 2025 तक संसद का मानसून सत्र चलाने का निर्णय लिया है। मामले में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इसकी जानकारी दी है।

गौर हो कि विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर संसद के विशेष सत्र की मांग कर रहा था। लेकिन इस दौरान विशेष सत्र तो नहीं लेकिन सरकार ने मानसून सत्र का एलान किया है। ऐसे में 21 जुलाई से संसद का मानसून सत्र का एलान होगा।

(For more news apart from Know Parliament Monsoon session begin from July 21 News In Hindi , stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)