मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल तक बढ़ाई गई

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

मनीष सिसोदिया फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं।

Manish Sisodia's judicial custody extended till April 17

नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर 12 अप्रैल को सुनवाई होगी. इसके अलावा कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल तक बढ़ा दी है. बुधवार को कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद यह फैसला लिया.

सिसोदिया के वकील विवेक जैन ने बुधवार को कोर्ट में कहा कि मनीष सिसोदिया या उनके परिवार के खाते में एक रुपया भी नहीं आया है. जांच एजेंसी ने उनके घर पर छापा मारा। उनके बैंक खातों की जांच की गई। सिसोदिया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का कोई सबूत नहीं है।

बता दें कि मनीष सिसोदिया फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं। इससे पहले 20 मार्च को ईडी ने उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने सिसोदिया की हिरासत तीन अप्रैल तक बढ़ा दी।