New Delhi Crime: अस्पताल में महिलाकर्मी से हैवानियत, पहले तोड़े दांत फिर किया दुष्कर्म

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

युवक ने पहले महिला पर जानलेवा हमला किया और उसके दांत तोड़ दिए फिर बेहोसी की हालत में महिला के साथ दुष्कर्म किया। 

प्रतिकात्मक फोटो

New Delhi: आज के समय में दिल्ली में हैवानों के हौसले इतने बुलंद हैं. आए दिन राजधानी में महिलाओं के साथ अपराध की खबरें आती रहती है जो दिल्ली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है। ताजा मामला दिल्ली के जीबी पंत अस्तपाल से सामने आया है, यहां एक महिला कर्मचारी से उसके परिचित युवक ने हैवानियत की सारी हदें पार कर रेप किया.

मिली जानकारी के मुताबिक युवक ने पहले महिला पर जानलेवा हमला किया और उसके दांत तोड़ दिए फिर बेहोसी की हालत में महिला के साथ दुष्कर्म किया। 

रेप की घटना को अंजाम देने के बाद युवक मौके से फरार हो गया. शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुसिल ने दुष्कर्म और जानलेवा हमले की धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।  पुलिस फिलहाल अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का काम कर रही है।  युवक पर आरोप है कि उसने पहले महिला के सिर पर किसी वजनदार वस्तु से हमला बोलकर उसके दांत तोड़ दिए और फिर महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया

स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को किया तलब

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीमाल इस मामले में भड़क उठी है. उन्होंने ट्वीट किया कि आरोपी ने महिला पर हमला कर उसके साथ हैवानियत की साडी हद पार की। जीबी पंत अस्पताल में महिला के साथ उसके जानकार द्वारा रेप और जानलेवा हमले का केस सामने आया है। पीड़ित महिला को भयावह अंदरूनी चोटें आई हैं. अस्पताल में महिला की हालत नाज़ुक है। कल DCW मेम्बर @thekirannegi उनसे मिली थी.

मालीमाल ने आगे लिखा कि इस मामले में आयोग ने दिल्ली पुलिस को तलब किया है। हमारी टीम महिला की हर संभव मदद कर रही है।

'मामले को हल्के में ले रही है पुलिस' 

मामले में डीसीपी संजय कुमार सेन ने पीड़ित महिला के साथ रेप होने की बात से इनकार किया है. उनका कहना है कि पीड़िता से पूछताछ करने और मेडिकल जांच के आधार पर ऐसा लगता है कि उसके सिर पर किसी भारी वस्तु से वार कर उसके दांत तोड़े गए हैं। फिलहाल, थाना पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच में जुटी है.

दो मई की सुबह करीब 8 बजे पुलिस ने महिला के 20 वर्षीय बेटे को अस्पताल बुलाया तो उसे मां के साथ हुई हैवानियत का पता चला। बेटे ने आरोप लगाया है कि पुलिस मामले को हल्का बताने में जुटी है।

पीड़िता की हालत गंभीर

बता दें कि बुरी तरह से जख्मी पीड़िता को लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. दो मई को ही इमरजेंसी में महिला का ऑपरेशन किया गया। पीड़िता के बेटे के मुताबिक उसकी मां आईसीयू में वेंटिलेटर पर है. 

आरोपी के बारे में पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला का पुराना जानकर है और वह एक वेटर का काम करता है। आरोपी युवक को महिला का बयान लेने के बाद झिलमिल इलाके से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 

ड्यूटी खत्म कर घर जा रही थी पीड़िता

मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता अपने परिवार के साथ पूर्वी दिल्ली में रहती है.  एक साल पहले महिला के पति की कैंसर के बाद मौत हो गई थी। वह जीबी पंत अस्पताल में ठेकेदार के पास काम करती है. घटना के दिन वह रात 10 बजे के बीच अपनी ड्यूटी खत्म होने के बाद घर के लिए निकली थी। तभी अस्पताल परिसर में ही आरोपी ने महिला को रोक लिया और उस पर हमला कर उसके साथ दुष्कर्म किया. फिर घटना को अंजाम देने के बाद वह वहां से फरार हो गया।