Logix Mall Fire News: नोएडा के लॉजिक्स मॉल में भीषण आग, मची अफरा-तफरी
आग दोपहर करीब 12:15 बजे लगी। इस घटना के वक्त मॉल में कई लोग मौजूद थे।
Logix Mall Fire News In Hindi: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा के सेक्टर 24 स्थित लॉजिक्स मॉल में भीषण आग लग गई है। इस आग के कारण मॉल के अंदर भारी धुआं भर गया। इस घटना से मॉल में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने से खरीदारी कर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आग दोपहर करीब 12:15 बजे लगी। इस घटना के वक्त मॉल में कई लोग मौजूद थे। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। हालांकि आग की वजह से शॉपिंग मॉल के अंदर काफी धुआं भर गया है। धुएं के कारण मॉल के अंदर मौजूद लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम हेलमेट पहनकर बचाव कार्य में जुटी नजर आई। दमकलकर्मियों के साथ-साथ मॉल के सुरक्षाकर्मी भी फंसे हुए लोगों को बाहर निकालते दिखे। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि लॉजिक्स मॉल के प्रथम तल पर स्थित कपड़े के शोरूम में आग लग गई।
आग लगने के बाद मॉल को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है। हालांकि, इस हादसे में अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है। इस मॉल में आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। आपको बता दें कि यह मॉल साल 2016 में नोएडा में खोला गया था। इस मॉल में रोजाना खरीदारी करने आने वाले लोगों की भीड़ लगी रहती है।
(For more news apart from Massive fire in Logix Mall, Noida news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)