‘टीम एजुकेशन’ के नेता हैं मनीष सिसोदिया : आतिशी
आबकारी नीति मामले में फरवरी से जेल में बंद सिसोदिया शिक्षा विभाग का प्रभार भी संभाल रहे थे।
New Delhi: दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने शिक्षक दिवस के मौके पर मंगलवार को कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ‘टीम एजुकेशन’ के नेता हैं और उनके साथ बिताया हुआ हर क्षण सीखने का एक अवसर था।
आबकारी नीति मामले में फरवरी से जेल में बंद सिसोदिया शिक्षा विभाग का प्रभार भी संभाल रहे थे। उन्होंने अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच दिल्ली मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।
आतिशी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ''मनीष सिसोदिया ‘टीम एजुकेशन’ के नेता हैं। उनके साथ बिताया हुआ हर क्षण सीखने का एक अवसर था। मैं आज शिक्षक दिवस के मौके पर मनीष सर को शुभकामनाएं देना चाहती हूं। उनकी वजह से ही केजरीवाल सरकार शिक्षकों के लिए बड़े कदम लेने में सक्षम हो पाई है और उन्हें विश्वस्तरीय प्रशिक्षण सुविधा मुहैया करा पाई है।''