CM Atishi News: दिल्ली में इस बार छठ पर्व का भव्य आयोजन, CM आतिशी ने दी जानकारी
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली में बनाए जा रहे छठ घाट को लेकर जानकारी दी है.
1000 Chhath Ghats being built in Delhi CM Atishi News In Hindi: देश में इस वक्त त्योहारी सीजन चल रहा है। दीपावली का त्योहार खत्म होने के बाद अब महापर्व छठ पर्व मनाया जाएगा। आज से महापर्व की शुरूआत हो चुकी है. ऐसे में देशभर में अलग-अलग जगह पर छठ पर्व का आयोजन होगा और इस दौरान महिलाएं छठ पर्व में आस्था की डुबकी लगाएंगी। वहीं राजधानी दिल्ली में भी छठ पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. इस बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली में बनाए जा रहे छठ घाट को लेकर जानकारी दी है.
1000 छठ घाट दिल्ली सरकार द्वारा में बनाए जा रहे
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल के CM बनने से पहले दिल्ली में 60 छठ घाट होते थे लेकिन आज 10 साल बाद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में 1000 छठ घाट दिल्ली सरकार द्वारा में बनाए जा रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि इन छठ घाटों पर आयोजन दिल्ली सरकार करवाती है। घाट बनाने, पानी का इंतज़ाम करने, Medical सुविधा, Doctors का इंतज़ाम आदि सभी काम दिल्ली सरकार के विभाग करते हैं। इन छठ घाटों पर दिल्ली के राजस्व द्वारा पूरा टेंट, लाइट- साफंड का अरेंजमेंट किया जाता है. जो भी बड़े छठ घाट है वहीं पर मैथली, भोजपूरी अकादमी के माध्यम कल्चरल प्रोग्राम्स करवाये जा रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि दिल्ली में अगर कहीं पर भी हमारे पूर्वांचली भाई-बहन रहते हैं तो उन्हें छठ पूजा करने के लिए अपने घर से 1 या 2 किलोमीटर से ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा।
(For more news apart from 1000 Chhath Ghats being built in Delhi CM Atishi News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)