Deportation of Indians News: अमेरिका द्वारा 104 भारतीय प्रवासियों को वापस भेजे जाने पर जयशंकर आज संसद में बयान देंगे

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद विपक्षी सदस्य, जिनमें ज़्यादातर कांग्रेस के सांसद थे, इस मुद्दे को उठाने की कोशिश में खड़े हो गए।

Jaishankar give statement in Parliament today on 104 Indian immigrants news in hindi

Deportation of Indians News In Hindi: विदेश मंत्री एस जयशंकर आज दोपहर 2 बजे संसद में अमेरिका से कथित अवैध भारतीय प्रवासियों के निर्वासन के मुद्दे पर बयान देंगे। उनका पहला संबोधन उच्च सदन यानी राज्यसभा में होगा। इसी मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद विपक्षी सदस्य, जिनमें ज़्यादातर कांग्रेस के सांसद थे, इस मुद्दे को उठाने की कोशिश में खड़े हो गए।

इससे पहले स्पीकर ओम बिरला ने हंगामा कर रहे सदस्यों को शांत करने की कोशिश करते हुए कहा कि सरकार ने उनकी चिंताओं को गंभीरता से लिया है। बुधवार को 104 कथित अवैध भारतीय अप्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। 

बिरला ने कहा, "यह मुद्दा गंभीर है। यह विदेश नीति का मामला है। सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है। विदेशी देश के भी अपने नियम और कानून होते हैं। आप दोपहर 12 बजे अपने मुद्दे उठा सकते हैं और प्रश्नकाल को सुचारू रूप से चलने दे सकते हैं।"

निर्वासित किये गये लोगों में से हरियाणा और गुजरात से 33-33, पंजाब से 30, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से तीन-तीन तथा चंडीगढ़ से दो लोग थे।

जैसे ही डोनाल्ड ट्रम्प ने संयुक्त राज्य अमेरिका में ओवल ऑफिस संभाला, देश की कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने अवैध आप्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी।

पंजाब के कई लोग, जो कथित तौर पर लाखों रुपए खर्च करके "गधे के रास्ते" या अन्य अवैध तरीकों से अमेरिका में घुस आए थे, अब निर्वासन का सामना कर रहे हैं।

(For more news apart from Jaishankar will give statement in Parliament today on sending back 104 Indian immigrants by America News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)