PM मोदी ने महिला क्रिकेट टीम से की मुलाकात, वर्ल्ड कप विजेताओं को दिया सम्मान, तस्वीरें वायरल

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

प्रधानमंत्री मोदी ने कप्तान हरमनप्रीत कौर और भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सम्मानित किया।

PM Modi meets women's cricket team news in hindi

PM Modi Meets Team India: महिला वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत के बाद बुधवार को टीम इंडिया की महिला क्रिकेट टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की। इस दौरान भावनाओं से भरा माहौल रहा, जहां खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ ने अपने अनुभव और यादगार पलों को पीएम मोदी के साथ साझा किया। मुलाकात के दौरान टीम के मुख्य कोच अमोल मजूमदार भावुक हो उठे। (PM Modi meets women's cricket team news in hindi) 

अमोल मजूमदार ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा, “सर, हम पिछले दो साल से लगातार मेहनत कर रहे थे, और आखिरकार आज वो पल आ गया।” वहीं, टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बातचीत में 2017 में हुई पिछली मुलाकात को याद किया।

पीएम मोदी से मुलाकात की शुरुआत टीम के मुख्य कोच अमोल मजूमदार ने की। उन्होंने कहा, “सर, हम पिछले दो साल से लगातार मेहनत कर रहे हैं। इन लड़कियों ने अद्भुत समर्पण दिखाया है — हर प्रैक्टिस सत्र में उन्होंने जबरदस्त जोश और ऊर्जा के साथ हिस्सा लिया। मैदान पर भी उन्होंने उसी उत्साह से प्रदर्शन किया, और आज उनकी मेहनत का फल हमें मिला है।”

मजूमदार के बाद हरमन ने पीएम मोदी से बात की. उन्होंने कहा- 2017 में हम आपसे मिले थे, तो हम ट्रॉफी के साथ नहीं आए थे. लेकिन इस बार हम जिस चीज के लिए इतने सालों से मेहनत कर रहे हैं, वो ट्रॉफी लेकर हम आ पाए हैं. आपने हमारी खुशी दोगुना और ज्यादा बढ़ा दी है. हमारा यही लक्ष्य है कि हम आपसे आगे भी मिलते रहें. 

प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा, “आप सबने सचमुच एक बड़ा काम किया है। क्रिकेट आज सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि लोगों की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। जब क्रिकेट में भारत अच्छा करता है, तो पूरा देश गर्व महसूस करता है, और जब कुछ गलत होता है, तो हर कोई प्रभावित होता है। जब आप तीन मैच हारे थे, तो ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, लेकिन आपने हिम्मत नहीं हारी।” इस दौरान पीएम मोदी ने दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, क्रांति गौड़ और जेमिमा रोड्रिग्स से उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन को लेकर भी बातचीत की।

(For more news apart from PM Modi meets women's cricket team news in hindi,stay tuned to Rozanaspokesman hindi)