गोल्डी सोलर 2024-25 तक 5,000 लोगों की करेगी भर्ती

Rozanaspokesman

खेल

ढोलकिया ने बताया कि उनकी कंपनी ने बुनियादी ढांचा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की परमार्थ इकाई के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं

Goldie Solar to recruit 5,000 people by 2024-25(फोटो सोभार-Goldi Solar, प्रतीकात्मक फोटो )

New Delhi; हरित ऊर्जा कंपनी गोल्डी सोलर की सौर विनिर्माण और बिक्री-बाद की सेवाओं के क्षेत्र में अगले दो वित्त वर्षों में 5,000 लोगों की भर्ती करने की योजना है। कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) ईश्वर ढोलकिया ने यह जानकारी दी है। गुजरात की कंपनी अपनी मॉड्यूल विनिर्माण क्षमता को छह गीगावॉट (जीडब्ल्यू) तक बढ़ाने के लिए 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रक्रिया में है।

ढोलकिया ने कहा, ‘‘गोल्डी सोलर ने जमीनी स्तर पर रोजगार सृजित करने की योजना बनाई है। कौशल विकास कार्यक्रम वित्त वर्ष 2024-25 तक विभिन्न कार्यों में 5,000 से अधिक लोगों की भर्ती करने के कंपनी के लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगा।’’

ढोलकिया ने बताया कि उनकी कंपनी ने बुनियादी ढांचा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की परमार्थ इकाई के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।  इस भागीदारी के तहत सौर विनिर्माण क्षेत्र के लिए कुशल कार्यबल तैयार किया जाएगा।