Delhi Liquor Policy Case: शराब घोटाला मामले में केजरीवाल को कोर्ट से बड़ा झटका, अदालत ने भी जारी किया समन

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

ईडी  ने  दिल्ली सीएम केजरीवाल को अपने दफ्लर में पेश ना होने पर उनके खिलाफ राऊज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। 

Rouse Avenue Court issues summons to Arvind Kejriwal in Delhi liquor scam case

Delhi Liquor Policy Case, Arvind Kejriwal News: दिल्ली शराब घोटाला मामला मानों अरविंद केजरीवाल  के ऊपर ग्रहण बनकर छाया हुआ है. मामले में केजरीवाल की मुश्किलें लागातार बढ़ रही हैं. अब मामले में केजरीवाल को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट से बड़ा झटका लगा है.  कोर्ट ने केजरीवाल को समन जारी किया है और 17 फरवरी को अदालत में पेश होने का आदेश दिया है. 

बता दें कि कोर्ट ईडी द्वारा दायर उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें ईडी ने शराब घोटाले मामले में पूछताछ के लिए सीएम केजरीवाल को लागातार पांच बार समन भेजा था पर केजरीवाल के एक बार भी पेश होने के खिलाफ दाखिल की गई थी. 
ईडी  ने  दिल्ली सीएम केजरीवाल को अपने दफ्लर में पेश ना होने पर उनके खिलाफ राऊज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। 

मामले में आज बुधवार को कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया . कोर्ट ने सुनवाई करते हुए केजरीवाल को 17 फरवरी को अदालत में पेश होने के लिए कहा है. बता दें कि मामले की सुनवाई ACMM दिव्या मल्होत्रा  ने की .

गौरतलब है कि ईडी लागातार केजरीवाल को कथित आबकारी नीति में धन शोधन मामले में  पूछताछ के लिए समन भेज रही है पर कजरीवाल अब तक उनके सामने पेश नहीं हुए है. ईडी ने अब तक सीएम केजरीवाल को पांच बार समन भेज चुकी है.

 ईडी ने अबतक  दिल्ली के मुख्यमंत्री को 2 नवंबर  2023, 21 दिसंबर 2023, 3 जनवरी, 17 जनवरी,  और 31 जनवरी को समन भेजा था लेकिन वह पेश नहीं हुए थे।

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक केजरीवाल ने पूर्व में ईडी को पत्र लिखकर समन को "अवैध और राजनीति से प्रेरित" बताया था। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका उद्देश्य उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोकना है।

 (For more news apart from Delhi Liquor Policy Case, Arvind Kejriwal NewsIn Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)