Rekha Gupta News: 'विकसित भारत 2047 के लिए महिला शक्ति' कार्यक्रम में शामिल हुईं रेखा गुप्ता
उन्होंने जोर देकर कहा कि लड़कियों को आगे बढ़ने का मौका देना बहुत जरूरी है.
Rekha Gupta participated in program 'Women Power for Developed India 2047' News In Hindi: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता 'विकसित भारत 2047 के लिए महिला शक्ति' कार्यक्रम में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि लड़कियों को आगे बढ़ने का मौका देना बहुत जरूरी है और यह सिर्फ सरकार का काम नहीं है बल्कि समाज को भी इसमें योगदान देना होगा.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "... हमें बेटियों को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करने की जरूरत है। बेटियों को बढ़ने का मौका देना है। वह मौका हम सभी को देना होगा. यदि आज हम उसके लिए नहीं सोचेंगे तो फिर कौन करेगा. ये वह काम है जिसे सरकार नहीं कर सकती. सरकार अवसर दे सकती है . पर उनको मौका आपने देना है. बेटी को मौका देने के लिए उस परिवार की मां, टीचर और समाजिक लोग होना जरूरी है जो बेटियों से पूछे कि बताओं तुम्हें क्या करना है. संस्था, सरकार और समाज के माध्यम से उसे काम मिले और वो आगे बढ़ सकें.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमें भी सोचना है कि हम क्या करना चाहते हैं? मैने अपने लिए क्या सोचा है? लड़कियां जितना यह सोचेंगी कि उन्हें जीवन में करना क्या है? उतना ही वे अपने जीवन में आगे बढ़ती जाएंगी..."
(For More News Apart From Rekha Gupta participated in program 'Women Power for Developed India 2047' News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)