कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने की खरगे से मुलाकात

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

सिद्धू ने कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मुलाकात की।

Congress leader Navjot Singh Sidhu met Kharge

New Delhi: कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की और कहा कि विश्वसनीयता का दूसरा नाम खरगे है। खरगे से मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए सिद्धू ने ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उनमें सकारात्मक ऊर्जा है और पार्टी के लिए मूल्यवान हैं।’’

खरगे के साथ सिद्धू की मुलाकात के समय कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश भी मौजूद थे।

सिद्धू ने कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मुलाकात की। उन्होंने बृहस्पतिवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा से मुलाकात की थी। सिद्धू 1988 के एक ‘रोडरेज’ मामले में करीब 10 महीने की कैद की सजा काटने के बाद शनिवार को पटियाला केंद्रीय कारागार से बाहर आये थे।