बालासोर रेल में हादसे में तब न्याय मिलेगा जब वैष्णव की जवाबदेही तय होगी: खड़गे

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘सारे तथ्य ये दिखाते हैं कि पिछले नौ सालों में मोदी सरकार ने रेल मंत्रालय को तिलांजलि दे दी।

photo

New Delhi: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा कि बालासोर रेल हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को तब न्याय मिलेगा जब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की जवाबदेही एवं जिम्मेदारी तय की जाएगी। खड़गे ने ट्वीट किया, ‘‘उड़ीसा रेल त्रासदी के 288 परिवारों को न्याय रेल मंत्री के महिमा गान से नहीं मिलेगा। न्याय तब मिलेगा जब उनकी जवाबदेही और ज़िम्मेदारी तय होगी।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘सारे तथ्य ये दिखाते हैं कि पिछले नौ सालों में मोदी सरकार ने रेल मंत्रालय को तिलांजलि दे दी। अब उसका ख़ामियाज़ा देश भुगत रहा है।’’ ओडिशा के बालासोर में दो जून को दो यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से कुल 288 लोगों की जान चली गई थी और 1,200 से अधिक लोग घायल हो गये थे।