दिल्ली में दर्दनाक हादसा: फैक्ट्री में लकड़ी के बक्से में मिली लापता भाई-बहन की लाश
यह अचानक दम घुटने का मामला प्रतीत होता है।
नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर इलाके में मंगलवार शाम एक फैक्ट्री में रखे लकड़ी के बक्से में भाई-बहन के शव मिले. दोनों बच्चे सोमवार से लापता थे। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चे खाना खाकर घर से निकले थे. काफी देर तक जब वे नहीं पहुंचे तो उनकी तलाश शुरू की गई। काफी तलाश के बाद दोनों भाई-बहन लकड़ी के बक्से में बंद मिले। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
इनकी पहचान नीरज (8) और आरती (6) के रूप में हुई है। जिले के डीसीपी ने बताया कि प्राथमिक जांच में बच्चों के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं. यह अचानक दम घुटने का मामला प्रतीत होता है। दोनों बच्चों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को शाम करीब चार बजे जामिया नगर पुलिस को सूचना मिली कि जोगाबाई एक्सटेंशन के मकान नंबर एफ-2 में दो बच्चों के शव मिले हैं. दोनों के शव लकड़ी के एक पुराने बक्से में मिले थे। जांच में पता चला कि दोनों बच्चे उक्त फैक्ट्री के चौकीदार बलबीर के बच्चे हैं.
बलबीर मूल रूप से नेपाल के रहने वाले हैं। यहां बलबीर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता है। उसने पुलिस को बताया कि सोमवार दोपहर दोनों बच्चे खेलने के लिए निकले थे। इसके बाद उनका कोई पता नहीं चला। उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर बच्चों की तलाश शुरू की। इसी बीच उन्हें दोनों बच्चों के शव फैक्ट्री में रखे लकड़ी के बक्से में मिले। पुलिस अधिकारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि दोनों बच्चों की मौत कैसे हुई।