Rahul G andhi News: राहुल गांधी का दावा;“मोदी चुनाव चुराकर बने प्रधानमंत्री, Gen-Z को दिखाएंगे सबूत”

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी का आरोप दोहराते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला।

Modi became Prime Minister by stealing the election- Rahul Gandhi News in Hindi

Rahul Gandhi News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वह जेनरेशन जेड (GenZ)और देश के युवाओं को यह दिखाएंगे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी धांधली के ज़रिए सत्ता में आए हैं। (Modi became Prime Minister by stealing the election- Rahul Gandhi News in Hindi) 

पत्रकारों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश के युवाओं और जेनरेशन ज़ेड को यह साफ तौर पर बताएगी कि भाजपा किस तरह चुनावों में हेराफेरी करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने हरियाणा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी इसी तरह चुनाव ‘चुराने’ का काम किया है।

वहीं, भाजपा ने राहुल गांधी के बड़े पैमाने पर वोट चोरी के आरोपों को झूठा और निराधार करार देते हुए खारिज कर दिया है। पार्टी ने कांग्रेस नेता पर आरोप लगाया कि वह अपनी नाकामियों को ढकने और देश के लोकतंत्र को बदनाम करने के लिए चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि मतदाता चोरी उजागर करने की प्रक्रिया अब भी जारी है।

राहुल गांधी ने कहा कि उनके पास वोट चोरी उजागर करने के लिए पर्याप्त सबूत मौजूद हैं। उन्होंने आरोप लगाया, "हम भारत की जनरेशन जेड और युवाओं को साफ तौर पर दिखाएंगे कि नरेंद्र मोदी चुनाव जीतने के लिए धांधली कर प्रधानमंत्री बने हैं** और भाजपा चुनावों में धांधली करती है। इसमें कोई संदेह नहीं रहेगा।"

राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा कि उनके द्वारा उठाए गए सभी आरोप—जैसे फर्जी वोट और फर्जी तस्वीरें—पर चुनाव आयोग की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव आयोग का बचाव कर रही है, लेकिन उनके आरोपों का खंडन नहीं कर रही। चुनावी डेटा का हवाला देते हुए राहुल ने दावा किया कि लगभग 25 लाख प्रविष्टियां फर्जी थीं और चुनाव आयोग ने भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपा के साथ मिलीभगत की थी।

राहुल गांधी ने कहा कि, हकीकत यह है कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह और चुनाव आयोग मिलकर संविधान पर हमला कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि संविधान कहता है, एक व्यक्ति, एक वोट, लेकिन हरियाणा दिखाता है कि हरियाणा में एक व्यक्ति, एक वोट जैसा कोई प्रावधान नहीं था.

राहुल गांधी ने हरियाणा का उदाहरण देते हुए दावा किया कि वहां एक व्यक्ति ने कई वोट डाले, एक ब्राजीलियाई महिला ने वोटिंग की, और एक महिला के पास एक ही मतदान केंद्र पर 200 तस्वीरें थीं। उन्होंने कहा कि यही प्रक्रिया बिहार में भी होने वाली है। हालांकि, मीडिया रिपोर्टों में ब्राजीलियाई महिला लारिसा नेरी के हवाले से बताया गया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाई गई तस्वीर उनकी पुरानी तस्वीर है।

(For more news apart from Modi became Prime Minister by stealing the election- Rahul Gandhi News in Hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)