PM मोदी ने 150वीं वर्षगांठ पर वंदे मातरम स्मरणोत्सव का किया उद्घाटन, लॉन्च किया स्मारक डाक टिकट और सिक्का
पीएम मोदी ने स्मरणोत्सव का किया शुभारंभ
Vande Mataram 150th anniversary News in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित पूरे साल चलने वाले स्मरणोत्सव का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के तहत वे इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में मौजूद रहे, जहां राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘वंदे मातरम’ के पूर्ण संस्करण के सामूहिक गायन में भाग लिया और इस अवसर पर एक विशेष पोर्टल भी लॉन्च किया। (PM Modi inaugurates Vande Mataram commemoration on its 150th anniversary news in hindi)
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया। यह कार्यक्रम 7 नवंबर 2025 से 7 नवंबर 2026 तक चलने वाले एक साल लंबे राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव का औपचारिक शुभारंभ है। इस स्मरणोत्सव का उद्देश्य भारत के स्वतंत्रता संग्राम में प्रेरणा का स्रोत रहे गीत ‘वंदे मातरम’के महत्व को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है।
पूरे देश में विभिन्न सांस्कृतिक, शैक्षणिक और जनसहभागिता वाले आयोजन किए जाएंगे। मुख्य समारोह के दौरान देशभर के लोग सुबह लगभग 9:50 बजे वंदे मातरम के पूर्ण संस्करण का सामूहिक गायन करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘वंदे मातरम’ केवल एक गीत नहीं है, बल्कि यह भारत माता की आत्मा की अभिव्यक्ति है।
साल 2025 में वंदे मातरम गीत के रचना के 150 वर्ष पूरे हो रहे हैं। बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा रचित यह राष्ट्रीय गीत अक्षय नवमी के पावन अवसर पर, 7 नवंबर 1875 को लिखा गया था। वंदे मातरम को पहली बार उनकी साहित्यिक पत्रिका ‘बंगदर्शन’ में उनके उपन्यास ‘आनंदमठ’के एक अंश के रूप में प्रकाशित किया गया था। इस गीत ने मातृभूमि को शक्ति, समृद्धि और दिव्यता का प्रतीक बताते हुए भारत की **एकता और आत्मगौरव** की भावना को काव्यात्मक रूप में व्यक्त किया। जल्द ही यह गीत राष्ट्र के प्रति समर्पण का एक स्थायी प्रतीक बन गया।
(For more news apart from PM Modi inaugurates Vande Mataram commemoration on its 150th anniversary news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)