एमसीडी मतगणना: ‘आप’ ने बहुमत का 126 का आंकड़ा छूआ
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी कड़ी टक्कर देते हुए 97 सीट पर जीत दर्ज की और वह चार सीट पर आगे है। दूसरी ओर, कांग्रेस ने अभी तक केवल सात सीट....
New Delhi : दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने बहुमत का 126 का आंकड़ा छू लिया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 97 सीट पर जीत दर्ज की है।
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से दो बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, ‘आप’ ने 130 सीट पर जीत दर्ज की है और चार पर आगे चल रही है। बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को एमसीडी के 250 वार्ड में से 126 पर जीत दर्ज करना जरूरी होता है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी कड़ी टक्कर देते हुए 97 सीट पर जीत दर्ज की और वह चार सीट पर आगे है। दूसरी ओर, कांग्रेस ने अभी तक केवल सात सीट अपने नाम की है।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर वार्ड से शकीला सहित तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत दर्ज की है।