प्लास्टिक बोतलों से बनायी गयी सदरी पहनकर संसद पहुंचे PM मोदी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

अधिकारियों ने बताया कि मोदी की सदरी प्लास्टिक की बोतलों को ‘रिसाइकिल’ करके बनी सामग्री की है।

PM Modi reached Parliament wearing a sadri made from plastic bottles

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्लास्टिक की बोतलों को ‘रिसाइकिल’ करके बनायी गयी सामग्री से निर्मित सदरी (जैकेट) पहनकर बुधवार को संसद पहुंचे।

प्रधानमंत्री मोदी सुबह राज्यसभा में हल्के नीले रंग की सदरी पहने नजर आए। अधिकारियों ने बताया कि मोदी की सदरी प्लास्टिक की बोतलों को ‘रिसाइकिल’ करके बनी सामग्री की है।