Delhi Excise Policy Case: आप विधायक दुर्गेश पाठक को ईडी ने भेजा समन, केजरीवाल के PA से भी कर रही पूछताछ
मामले में केजरीवाल के निजी सचिव (PA) विभव कुमार से ईडी मुख्यालय में पूछताछ चल रही है.
ED Summons to AAP MLA Durgesh Pathak News In Hindi: दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में आम आदमी पार्टी के एक और नेता के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है. प्रवर्तन निदेशालय ने दुर्गेश पाठक को समन भेजकर आज ईडी दफ्तर बुलाया है. मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल के बाद अब जांच एजेंसी ने दुर्गेश पाठक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
उधर, एक्साइज पॉलिसी से जुड़े कथित घोटाले के मामले में केजरीवाल के निजी सचिव (PA) विभव कुमार से ईडी मुख्यालय में पूछताछ चल रही है. ईडी की हिरासत में अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी के आलावा पीए विभव से भी मुलाकात कर रहे थे .
जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय पहले भी केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार और दुर्गेश पाठक से पूछताछ कर चुका है. उन्हें आज दोपहर 2 बजे ईडी दफ्तर में बुलाया गया है.
(For more news apart from ED summons to AAP MLA Durgesh Pathak News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)