All Party Meeting: 'भारत ने एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान में 100 आतंकी मारे', सर्वदलीय बैठक में रक्षा मंत्री ने दी जानकारी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

यानी 7 मई को पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर हुए एयर स्ट्राइक के बाद भी ऑपरेशन रोका नहीं गया है।

'India killed 100 terrorists in Pakistan through air strike' Rajnath Singh All Party Meeting News in Hindi

'India killed 100 terrorists in Pakistan through air strike' Rajnath Singh All Party Meeting News in Hindi:दिल्ली में चल रहे सर्वदलीय बैठक अब खत्म हो चुकी है. बैठक कई मुख्य बातों पर चर्चा हुई और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में भी जानकारी दी गई.  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय हमलों में कम से कम 100 आतंकवादी मारे गए है. राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। यानी 7 मई को पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर हुए एयर स्ट्राइक के बाद भी ऑपरेशन रोका नहीं गया है।

आज केंद्र सरकार ने गुरुवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई, जिसमें  भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद की गई कार्रवाई को लेकर जानकारी दी। वहीं इस बैठक में पहुंचे  सभी नेताओं ने सरकार के साथ एकजूट होने की बात कही इस दौरान केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने  केंद्र सर्वदलीय बैठक खत्म होने के बाद प्रेसवार्ता कर इस बैठक की जानकारी दी।

(For more news apart from 'India killed 100 terrorists in Pakistan through air strike' Rajnath Singh All Party Meeting News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)