Delhi Air Pollution News: दिल्ली में वायु प्रदूषण से कोई राहत नहीं, कई इलाकों में AQI 450 के करीब पहुंचा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

गुरुवार को इस समय दिल्ली में AQI 366 था जो शाम 4 बजे तक और बिगड़कर 377 हो गया। बुधवार को शाम 4 बजे यह 352 था।

air pollution in Delhi, AQI reached close to 450 News In Hindi

Delhi Air Pollution News In Hindi : केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सुबह 7 बजे के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह वायु गुणवत्ता में गिरावट जारी रही और कई क्षेत्रों में लोगों ने 'गंभीर' वायु में सांस ली, जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक थी।

दिल्ली में वायु प्रदूषण के प्रमुख स्रोतों में से एक पड़ोसी राज्यों में पराली जलाए जाने के कारण सुबह-सुबह शहर में धुंध की मोटी परत छा गई। बता दें कि शहर में आज सबसे ज़्यादा AQI 440 तक पहुंच गया जबकि औसत आँकड़ा 383 दर्ज किया गया। गुरुवार को इस समय दिल्ली में AQI 366 था जो शाम 4 बजे तक और बिगड़कर 377 हो गया। बुधवार को शाम 4 बजे यह 352 था।

बता दें कि एक्यूआई को '200 और 300' के बीच 'खराब', '301 और 400' के बीच 'बहुत खराब', '401-450' के बीच 'गंभीर' तथा 450 और इससे अधिक को 'गंभीर प्लस' माना जाता है।

(For more news apart from air pollution in Delhi, AQI reached close to 450 News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)