ईडी ने कोलकाता में कंपनी परिसर से 1.4 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

ईडी ने कहा, ‘‘इस संपत्ति का बाजार मूल्य 12 करोड़ रुपये से अधिक है।

ED seizes Rs 1.4 crore in cash from company premises in Kolkata

New Delhi: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने कोलकाता की एक कंपनी के परिसर से 1.4 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं और एक ऐसे व्यक्ति की पहचान की है जो कथित रूप से ‘‘एक मंत्री के कोयला तस्करी से अर्जित अवैध धन का प्रबंधन कर रहा था।’’ ईडी ने एक बयान जारी कर कहा कि उसने बुधवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में अर्ल स्ट्रीट स्थित गजराज समूह के परिसरों पर छापेमारी की।

ईडी ने कहा कि यह कार्रवाई उस ‘‘विशिष्ट’’ खुफिया जानकारी के आधार पर की गई जिससे पता चला था कि एक ‘‘अत्यधिक प्रभावशाली राजनीतिक नेता’’ अपने ‘‘करीबी विश्वासपात्र’’ मनजीत सिंह ग्रेवाल के जरिये कोयला तस्करी से होने वाली अवैध कमाई को सफेद करने का प्रयास कर रहा है।.

बयान में कहा गया कि जब्त की गई 1.4 करोड़ रुपये की नकदी ‘‘बेहिसाबी’’ थी, जो सालासर गेस्ट हाउस नामक एक संपत्ति के लिए लगभग नौ करोड़ रुपये के कुल नकद भुगतान का हिस्सा थी, जिसकी कीमत ‘‘कम आंकी’’ गई थी।. ईडी ने कहा, ‘‘इस संपत्ति का बाजार मूल्य 12 करोड़ रुपये से अधिक है। हालांकि, संपत्ति का खरीद मूल्य लगभग तीन करोड़ रुपये दिखाया गया है।’’