Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद 8 राज्यों के एयरपोर्ट्स 10 मई तक बंद, दिल्ली में 90 उड़ानें रद्द

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

भारत पर पाकिस्तान के ड्रोन हमले के बाद नागरिक उड्डयन विभाग ने नई एडवाइजरी जारी की है।

Operation Sindoor 8 states Airports closed till May 10, Delhi 90 flights cancelled News In Hindi

Operation Sindoor Airports in 8 states closed till May 10, Delhi 90 flights cancelled News In Hindi: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए हैं। भारत ने पाकिस्तान के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारत के एयर स्पेस डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल के हमलों को विफल किया है। भारत की तरफ से किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। भारत ने पाकिस्तान के फाइटर प्लेन्स को मार गिराया है.  वहीं इस तनाव के बाद 8 राज्यों के 29 एयरपोर्ट 10 मई तक बंद कर दिए गए हैं। ये राज्य हैं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और दिल्ली हवाई अड्डे पर गुरुवार को 90 उड़ानें रद्द कर दी गईं।

भारत पर पाकिस्तान के ड्रोन हमले के बाद नागरिक उड्डयन विभाग ने नई एडवाइजरी जारी की है। यात्रियों को अब दोहरी सुरक्षा जांच से गुजरना होगा। इस संबंध में एयर इंडिया, अकासा, स्पाइसजेट और इंडिगो एयरलाइंस ने अपने यात्रियों को 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने को कहा है।

श्रीनगर हवाई अड्डे पर हाई अलर्ट है। जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात के सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 6 मई की देर रात पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए थे। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे।

(For more news apart from Operation Sindoor 8 states Airports closed till May 10, Delhi 90 flights cancelled News In Hindi,  stay tuned to Rozana Spokesman)