पश्चिम दिल्ली के एक अस्पताल में लगी आग, 20 नवजात बच्चों को निकाला गया सुरक्षित

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

पश्चिमी दिल्ली के अस्पताल में आग लगने की घटना सामने आई है. यहां 20 नवजात बच्चों को बचाया गया है.

Fire breaks out at a hospital in West Delhi

New Delhi: पश्चिम दिल्ली के जनकपुरी इलाके में बृहस्पतिवार देर रात एक अस्पताल में आग लग गई, इस घटना के बाद अस्पताल में तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और वहां से 20 नवजात शिशुओं को  सुरक्षित बाहर निकाला गया.   दमकल विभाग के अधिकारियों ने  बताया कि विभाग को देर रात 1.35 बजे अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की नौ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

बता दें कि ये अस्पताल वैशाली कॉलोनी में है. फिलहाल, सभी बच्चे सुरक्षित हैं और उन्हें अन्य अस्पतालों में भेजा गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, अस्पताल के बेसमेंट में रखे फर्नीचर में आग लग गई थी। आग पर देर रात 2.25 बजे तक काबू पा लिया गया। अस्पताल में आग लगने के कारण 20 नवजात शिशुओं को तत्काल अन्य अस्पताल में भेजा गया है. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।