निर्मला सीतारमण की बेटी ने लिए सात फेरे, घर पर ही हुई शादी, नहीं बुलाया कोई VIP गेस्ट
सीतारमण के दामाद प्रतीक दोषी गुजरात के रहने वाले हैं। वे PMO में OSD हैं।
New Delhi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सादगी से अपनी बेटी परकला वांगमयी की शादी की। निर्मला सीतारमण की बेटी परकला ने 8 जून को शादी के सात फेरे लिए. शादी समारोह का आयोजन बेंगलुरु स्थित उनके घर में हुआ. शादी समारोह में सिर्फ परिवार के लोग और खास दोस्त ही शामिल हुए। शादी बेहद ही सादगी के साथ से संपन्न हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी में किसी नेता या VIP गेस्ट को न्योता नहीं दिया गया था।
सीतारमण के दामाद प्रतीक दोषी गुजरात के रहने वाले हैं। वे PMO में OSD हैं। उन्हें 2019 में ज्वांइट सेक्रेटरी की रैंक दी गई और OSD बनाया गया। वे रिसर्च और स्ट्रैटजी का काम देखते हैं।
परकला की प्रतीक संग शादी हिंदू परंपरा के अनुसार उडुपी अदामारू मठ के संतों के आशीर्वाद के साथ संपन्न हुई है. सीतारमण की बेटी वांगमयी एक फीचर लेखिका हैं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंग्लिश डिपार्टमेंट से मास्टर्स डिग्री ली है। उन्होंने अमेरिका के नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के मेडिल स्कूल ऑफ जर्नलिज्म में भी पढ़ाई की है।
परकला ने शादी में पिंक साड़ी पहनी, वहीं प्रतीक ने सफेद पंचा और शॉल पहनी। सीतारमण ने मोलकलमुरु साड़ी पहनी थी।