‘आप’ राजस्थान, मप्र एवं छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ने को तैयार है: CM केजरीवाल

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

छत्तीसगढ़ और राजस्थान में फिलहाल कांग्रेस की सरकारें हैं।

AAP is ready to contest elections in Rajasthan, MP and Chhattisgarh: CM Kejriwal

New Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनाव लड़ने के लिये तैयार है।

निर्वाचन आयोग ने सोमवार को कहा कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में क्रमश: 17 नवंबर, 23 नवंबर, 30 नवंबर तथा सात नवंबर को मतदान होगा, जबकि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में सात एवं 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इन पांचों राज्यों में तीन दिसंबर को मतगणना होगी।

‘आप’ की चुनावी तैयारी के बारे में पूछे जाने पर केजरीवल ने कहा, “ हम राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में पूरी ताकत से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।” जब यह पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी विपक्षी दलों के मोर्चे ‘इंडिया’ के हिस्से रूप में चुनाव लड़ेगी तो उन्होंने कहा, “ जो भी होगा बता दिया जाएगा।” छत्तीसगढ़ और राजस्थान में फिलहाल कांग्रेस की सरकारें हैं। कांग्रेस और ‘आप’ दोनों ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल हैं।