दिल्ली में बाइक सवार बदमाशों ने हंगरी की महिला को लूटा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

घटना रविवार दोपहर करीब तीन बजे की है

Bike riding miscreants robbed Hungarian woman in Delhi

New Delhi: दक्षिणी दिल्ली के लोधी कालोनी इलाके में मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों ने एक ऑटोरिक्शा में यात्रा कर रही, हंगरी की 57 वर्षीय एक महिला को लूट लिया।  पुलिस के मुताबिक, घटना रविवार दोपहर करीब तीन बजे की है, जब महिला हुमायूं के मकबरे से हंगरी दूतावास की ओर जा रही थी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ''जैसे ही ऑटोरिक्शा दयाल सिंह कॉलेज के समीप पहुंचा, पीछे से एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आए। उन्होंने महिला का बैग छीन लिया, जिसमें उनका मोबाइल फोन, 12 हजार रुपये नकद और बैंक के कार्ड थे।''

अधिकारी ने बताया कि महिला मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट पर ध्यान नहीं देख सकी। उन्होंने बताया कि घटना की शिकायत प्राप्त होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक, भारतीय दंड संहिता की धारा 356 (चोरी करने के प्रयास में हमला या आपराधिक बल प्रयोग) और 379 (चोरी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों को पकड़ने के लिए जांच की जा रही है।