Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मेल में कहा-30,000 डॉलर नहीं मिले तो...
जानकारी के अनुसार धमकी भरा ईमेल कल रात 11 बजे मिला।
Delhi 40 Schools Receive Bomb Threat Today News In Hindi: दिल्ली के 40 स्कूलों को सोमवार सुबह ई-मेल के ज़रिए बम की धमकी मिली है। आरके पुरम के दिल्ली पब्लिक स्कूल, पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल को पहले धमकी मिली जिसके बाद स्कूलों ने बच्चों को वापस भेज दिया है। वहीं इन दो स्कूलो के बाद मयूरविहार के मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान स्कूल, मॉडर्न स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल, डीएवी स्कूल समेत 40 स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल मिले।
स्कूल प्रशासन ने बच्चों को वापस घर भेज दिया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पुलिस और फायर ब्रिगेड को सुबह 7 बजे इस खतरे की जानकारी दी गई।
जानकारी के अनुसार धमकी भरा ईमेल कल रात 11 बजे मिला। स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को सूचित किया कि वे अपने बच्चों को घर वापस ले आएं। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने दोनों स्कूलों के परिसर की जांच की और अब तक मौके पर कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है।
मदर मैरी स्कूल के प्रशासन द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है, "प्रिय अभिभावकों, आज सुबह स्कूल में बम की धमकी के बारे में एक ईमेल प्राप्त हुआ है। इसलिए एहतियात के तौर पर छात्रों को तुरंत तितर-बितर किया जा रहा है। आपसे अनुरोध है कि कृपया अपने बच्चों को अपने-अपने बस स्टॉप से ले जाएं। अभिभावकों से अनुरोध है कि कृपया अपने बच्चों को तुरंत आकर ले जाएं। बस रूट इंचार्ज आपको समय-समय पर बसों की आवाजाही के बारे में जानकारी देते रहेंगे।"
करीब 40 स्कूलों को ये धमकी भरे मेल भेजे गए हैं। अभी फिलहाल कई टीमें स्कूल के अंदर छानबीन में लगी हुई है, जांच में अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, पुलिस तलाश में जुटी हुई है।
30 हजार डॉलर मांगे
बता दे कि ईमेल भेजने वाले ने स्कूलों से 30 हजार डॉलर मांगे हैं नहीं तो बम विस्फोट कर दिए जाने की धमकी दी है. बता दे कि ई-मेल में लिखा है कि धमकी के पीछे KNR ग्रुप है.