Delhi borewell news: दिल्ली में 40 फुट गहरे बोरवेल में गिरे शख्स की मौत, शव निकाला गया बाहर
हादसे के बाद अब इसकी जांच की जा रही है, कि व्यक्ति इस बोरवेल में कैसे गिरा
Delhi borewell news in hindi: दिल्ली में 40 फुट गहरे बोरवेल में गिरे शख्स की मौत हो गई है। बता दें कि इस मामले में बचाव अभियान के बाद भी व्यक्ति को नहीं बचाया जा सका। वहीं हादसे के बाद अब इसकी जांच की जा रही है, कि व्यक्ति इस बोरवेल में कैसे गिरा था।
वहीं इसको लेकर जल मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड के जल उपचार संयंत्र में 40 फुट गहरे बोरवेल में गिरे एक व्यक्ति का शव रविवार को लगभग 12 घंटे के लंबे बचाव अभियान के बाद बाहर निकाला गया। वहीं हादसे में मरने वेले शख्स की उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है,वहीं इस व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
एक्स पर एक पोस्ट में आतिशी ने कहा, 'बड़े दुख के साथ मैं यह खबर साझा कर रही हूं कि बोरवेल में गिरे व्यक्ति को बचाव दल ने मृत पाया है।'शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मृतक करीब 30 साल का पुरुष था। "वह बोरवेल रूम में कैसे दाखिल हुआ, वह बोरवेल के अंदर कैसे गिरा - इसकी पुलिस जांच करेगी।
उन्होंने पोस्ट में कहा, ''मैं एनडीआरएफ टीम को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने कई घंटों तक बचाव अभियान में हर संभव प्रयास किया।'' रात करीब 1 बजे सूचना मिली कि पश्चिमी दिल्ली के केशोपुर मंडी इलाके में डीजेबी प्लांट के बोरवेल में एक शख्स गिर गया है। बचाव प्रयासों का नेतृत्व राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल और दिल्ली अग्निशमन सेवाओं की टीमों ने किया।
(For more news apart from A person died after falling into a 40 feet deep borewell in Delhi News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)