Air India News: एयर इंडिया की विमान में शख्स ने अपने बगल के पैसेंजर पर की पेशाब

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

इस मामले पर नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा कि अगर कुछ गलत हुआ है तो हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

Air India Flight man urinated on passenger sitting next News In Hindi

Air India Flight man urinated on passenger sitting next News In Hindi: एयर इंडिया की फ्लाइट में एक व्यक्ति ने अपने बगल में बैठे यात्री पर पेशाब कर दिया। विमान दिल्ली से बैंकॉक जा रहा था।

एयर इंडिया के एक बयान के अनुसार, यह घटना 9 अप्रैल को हुई। केबिन क्रू ने बताया कि दिल्ली-बैंकॉक फ्लाइट (AI2336) में एक यात्री ने नियमों के विरुद्ध व्यवहार किया। इस मामले पर एक रिपोर्ट डायरेक्टरेट ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के अधिकारियों को दे दी गई है।

इस मामले पर नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा कि अगर कुछ गलत हुआ है तो हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

एयरलाइन ने बताया कि क्रू ने सारे नियम-कायदे फॉलो किए। इसके बाद मामले की जानकारी अधिकारियों को दी गई। जिस यात्री ने पेशाब किया था उसे भी चेतावनी दी गई। इतना ही नहीं, क्रू ने पीड़ित यात्री को बैंकॉक अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराने में मदद की पेशकश की, जिसे उसने अस्वीकार कर दिया।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि घटना का आकलन करने तथा दोषी यात्री के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक स्वतंत्र स्थायी समिति का गठन किया जाएगा।। मामले की जांच के लिए DGCA के स्टैंडिंग ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) को फॉलो किया जाएगा।

(For More News Apart From Air India Flight man urinated on passenger sitting next News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)